गठिया (gathiya)

Gharelu Nushke : गठिया की बीमारी को खत्म देते हैं ये घरेलू उपाय, झट से दूर हो जाएगा दर्द Home Remedies उम्र बढ़ने के साथ ही कई रोग घर करने लगता है। 40 की उम्र पार करने के साथ ही गठिया रोग में जकड़ने लगता है। इससे हड्डियों में काफी दर्द होता है और चलने-फिरने में परेशानी होती है.. मुलेठी : मुलेठी का स्वाद काफी अच्छा होता है। इस कारण से इसे बच्चा भी आसानी से खा लेते हैं। अगर आप या फिर आपके बच्चे सर्दी-जुकाम जैसी ढेरों समस्याएं से ग्रस्त हैं तो इसे एक बार जरूर अपनाएं। मुलेठी में कई प्रकार के एेसे तत्व पाए जाते हैं जो शरीर को सुरक्षा प्रदान करते हैं। मुलेठी में पाए जाने वाले तत्व गठिया से राहत दिलाने का भी काम करते हैं।